Pragati International Scientific Research Foundation

प्रगति इंटरनेशनल साइंटिफिक रिसर्च फाउंडेशन

पत्रिका

प्रगतिशील खेती

कुछ प्रगतिशील किसानों एवं मित्रों के अनुरोध पर नवीनतम कृषि तकनीकी पर आधारित अर्धवार्षिक पत्रिका “प्रगतिशील खेती“ को प्रकाशित की जा रही है। प्रगतिशील खेती पत्रिका का प्रकाशन “प्रगति इन्टरनेशनल साइंटिफिक रिसर्च फाउन्डेसन, मेरठ” के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी द्वारा संतुति के उपरांत किया जा रहा है।

अर्धवार्षिक पत्रिका “प्रगतिशील खेती“

‘अर्धवार्षिक पत्रिका “प्रगतिशील खेती“ का प्रकाशन संपादक मण्डल के सहयोग से, मुख्य संरक्षक एवं मार्ग दर्शक मण्डल के सहमत से जनवरी और जुलाई में दो अंक प्रकाशित की जा रही है। जिसके माध्यम से किसानों, शोध छात्रों, वैज्ञानिकों, कृषि शिक्षा एवं प्रसार अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच नवीनतम तकनीकों को समय-समय पर पहुंचा कर उनको लाभान्वित करते रहेंगे। प्रगतिशील खेती पत्रिका के प्रकाशन को अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है तथा प्रगतिशील किसानों एवं मित्रों ने प्रकाशन की आवश्यकता को निरंतर बनाए रखने पर जोर दिया। “प्रगतिशील खेती“ का प्रकाशन “प्रगति इन्टरनेशनल साइंटिफिक रिसर्च फाउन्डेसन, मेरठ” के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की वार्षिक बैठक वर्ष 2019 में लिया गया था । तदुपरांत पत्रिका के प्रकाशन हेतु विभिन्न प्रक्रिया शुरू की किया गया और जनवरी 2021 में इस पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित किया गया जिससे पाठकों का आपर समर्थन और प्यार मिला तथा इसी उमीद में निरंतर प्रकाशन किया जा रहा है। पत्रिका प्रकाशन में सभी महानुभावों, लेखकों और पाठकों के सहयोग एवं समर्थन का अभिलाषी एवं आकांक्षी हूँ।

पाठक गण अपनी प्रतिक्रिया

ई मेल: pisrf19@gmail.com पर प्रेषित करें, जिससे इस पत्रिका की गुणवत्ता को सुधारा जा सके |